ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य और राहु हैं। वक्री बुध वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। मंगल और शनि कुंभ राशि में हैं। गुरु और शुक्र मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

Indian News : राशिफल :

मेष – शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम की स्थिति नरम-गरम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। गणेश जी की अराधना करते रहें। अच्छा होगा।




वृषभ -विद्यार्थीगण लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। कुछ अच्‍छा हो सकता है। कलम से काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका सही चल रहा है लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन – स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सीने में विकार की आशंका है। घरेलू सुख बाधित दिख रहा है लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चल रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क – स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम चल रहे हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। आपका आने वाला समय शुभकारी होगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह – स्थिति थोड़ी सी मध्‍यम चल रही है। मन परेशान है। बच्‍चों की सेहत को लेकर भी काफी सोच रहे हैं। नकारात्‍मक सोच आ रही है। थोड़ा कुछ हकीकत में भी नकारात्‍मक चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। लग्‍नेश वक्री चल रहे हैं इसलिए थोड़ा सा असर रहेगा लेकिन ओवरऑल आप ठीक चलेंगे। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – स्थिति काफी बेहतर है लेकिन मन थोड़ा परेशान है। खर्च को लेकर, किसी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर सोच रहे हैं। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें। अच्‍छा होगा।

वृश्चिक – आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति भी होगी। यात्रा में लाभ संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है और प्रेम-व्‍यापार भरपूर सहयोग में है। बड़ी अच्‍छी स्थ्‍िाति है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु -सरकारी तंत्र के लिए अच्‍छा है। राजनीतिक लाभ चल रहा है। पिता की स्थिति में सुधार होगा। एक अच्‍छी स्थिति चल रही है आपके स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार को लेकर। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की भी करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। एक सुखद समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – थोड़ा जोखिम भरा समय है। बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। बहुत जल्‍दी कट जाएगा कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन थोड़ी सावधानी बरतें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार प्रभावित दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। वे जरूर बाधाओं को कुछ कम करेंगे।

मीन – बिल्‍कुल आनंददायक मुद्रा में चल रहे हैं। व्‍यवसायिक सफलता भी है। जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग है। प्रेम का भी पूरा सहयोग है। संतान भी आज्ञा का पालन कर रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। भरपूर अच्‍छा समय है। हरी वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

You cannot copy content of this page