Indian News : रायसेन। भोपाल-रायसेन मार्ग पर बारातियों को लेकर जा रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं तीन यात्रियों को गंभीर हालत मे भोपाल रेफर किया गया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। दूल्हे के परिजनों सहित दो महिलाओं और दो पुरुष को गंभीर रूप से चोटे आए हैं। जिनमें से तीन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। हादसे में घायल करीब 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अन्य को मामूली चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे खबरई पुलिस चौकी के पास हुआ है। इधर बीच सड़क पर बस पलटने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा किया, तब कहीं जाकर जाम खुला। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रायसेन कोतवाली थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Read More >>>> वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से बरामद किए दो करोड़ रुपये, 3 गिरफ्तार | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page