Indian News : मथुरा | मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई और एक्सप्रेस वे के बीचों-बीच खड़ी ही गई। इसी दौरान पीछे आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। फिर धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। SSP शैलेश पांडेय के मुताबिक, हादसे में स्विफ्ट कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। कार फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था।
अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ। नोएडा की तरफ जा रही बिहार नंबर (BR 02 AA6496) की स्लीपर बस डिवाइड से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू हो गई। इसी बीच, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बस से ऐसे टकराई कि आधी गाड़ी बस में समा गई।
Read More >>>> राजधानी में देर रात IG ने ली अधिकारियों की बैठक…| Chhattisgarh