Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के विजयनगर गांव में भारी बारिश के चलते एक घर ढह गया । इस हादसे में लाखों का सामान बर्बाद हो गया और महिला के दोनों पैर टूट गए ।
बलरामपुर के विजयनगर गांव में भारी बारिश के कारण महताब अंसारी का घर ढह गया । घटना के समय महताब की पत्नी सबीना खातून घर में सो रही थीं । ढहते मकान की मिट्टी की दीवारें उनके पैरों पर गिर गईं, जिससे उनके दोनों पैर टूट गए । सबीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है | घर के ढह जाने से महताब परिवार के साथ बेघर हो गया हैं । सरपंच पति ने मुआवजे के लिए पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास आवेदन दिया है |
|