Indian News : नोहर | हनुमानगढ़ जिले में शनिवार देर रात एक ऊंट और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई । इस भिड़ंत में ऊंट कार के विंड शील्ड (सामने के कांच) तोड़ते हुए कार में फंस गया । थोड़ी देर बाद ऊंट को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया ।

Read More>>>>दिल्ली के लिए रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान….

गनीमत रही कि ड्राइवर साइड सीट पर कोई भी नहीं बैठा था । इस हादसे में ऊंट को मामूली चोट आई है । वहीं ड्राइवर सुरक्षित है । हादसा रात करीब 8:30 बजे जिले के नोहर कस्बे के भुकरका का गांव में रावतसर मार्ग पर हुआ । घटनास्थल के पास ढाबा चलाने वाले कृष्ण कुमार ने बताया- इलाके के भगवान गांव का रहने वाले व्यापारी रामकुमार अपनी अल्टो कार से नोहर कस्बे से भगवान गांव की ओर जा रहा था । रास्ते में भुरकवा गांव के पास सामने से एक ऊंट आ रहा था । इसी दौरान कार की लाइट ऊंट की आंखों में पड़ी, इससे ऊंट बिदक गया । ऊंट इधर-उधर दौड़ने लगा । ऊंट कार के सामने आ गया और कार से टकरा गया । ऊंट उछल कर कार का सामने का शीशा तोड़ते हुए उसके अंदर फस गया । हालांकि ऊंट के टकराते ही रामकुमार गेट खोलकर बाहर कूद गए ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब आधे घंटे तक ऊंट कार में फंसा रहा । नोहर पशु मेडिकल टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंचे । डॉक्टर्स ने मौके पर ही घायल ऊंट का उपचार किया । आसपास के लोगों ने बताया कि ऊंट कई दिनों से इसी रास्ते पर आवारा घूम रहा है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page