Indian News : खरगोन। जिले के एक गांव में दीये से घर और दुकान में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दो मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। दो मासूमों को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार घटना खरगोन जिले ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम केली की है, जहां दीपक जलाने के दौरान घर और दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मकान व दुकान से आग की लपटें उठने लगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुंआ उठने के कारण वहां पर अंधेरा छा गया। आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह घर से लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक परिवार के 4 लोग आग की चपेट में आ गए थे। घायलों को आनन फाफन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 5 वर्षीय व 3 वर्षीय बच्चे को इंदौर रेफर कर दिया गया। घायलों का उपचार जारी है। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

Read More >>>> Finance employees ने महिलाओं से की इतने लाख की धोखाधड़ी, 1 गिरफ्तार | Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page