Indian News : पति ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगे नहीं देने पर टांगी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोंट लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पतासाजी करने में जुट गई है। वहीं आरोपी फरार है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्राम अमका जूनापारा निवासी घायल के भाई प्रार्थी नरेश ने घटना वाले 7 नवंबर की शाम करीब 5 बजे बाइक में पेट्रोल भराने पोड़ी के लिए जा रहा था। पोड़ी बरपारा में बहन की ससुराल होने की वजह से वह बहन का हाल जानने के लिए उसके घर चला गया। उसी समय उसकी भांजी रीमा रोते हुए घर से बाहर आई और बताया कि पिता पिताम्बर सिंह ने टांगी से मां श्याम बाई को मार दिया है।

दौड़कर दोनों कमरे में अंदर पहुंचे ही थे कि वहां से आरोपी पति हाथ में टांगी लेकर बाहर की ओर भागा। भांजी रीमा ने बताया कि पापा शराब पीने के लिए जबरन पैसा मांग रहे थे। मां के मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया और इसी बीच धारदार लोहे की टांगी से सिर पर हमला कर दिया। दूसरे हमले में पत्नी के सिर में टांगी धंसने के कारण वह मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

प्रार्थी ने बताया कि आए दिन शराब के नशे में बेहनोई के द्वारा बहन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ ही हत्या की नियत से 7 नवम्बर को टांगी से हमला कर दिया। हालांकि हमले के बाद पोड़ी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए घायल को भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page