Indian News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को झुमका महोत्सव में सेजल अग्रहरि ने उनकी पेंटिंग भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने सेजल को धन्यवाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आपका झुमका जलाशय इस जिले की शान है मुझे बताया गया कि यह लगभग 500 एकड़ का तालाब है, मैंने पूछा कि यह प्राकृतिक है या मानवनिर्मित तो पता चला कि यह तालाब मानव निर्मित है |
यह ऐतिहासिक है। हमारे छत्तीसगढ़ में तालाब खुदाई की एक पुरानी परंपरा रही है और हमारे पुराणों में भी तालाब निर्माण को पुण्य कार्य माना गया है। झुमका जलाशय से हजारों एकड़ में सिंचाई होती है और इससे हजारों लोगों के जीवन का आधार भी जुड़ा हुआ है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि आपकी सारी मांगे पूरी करेंगे।