Indian News : बालोद | जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा दसवीं और बारहवीं परीक्षा के टॉपर्स के साथ लंच किया. इस कार्यक्रम का नाम लंच विथ कलेक्टर रखा गया था.जिसमें कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपनी तैयारियों को लेकर अनुभव साझा किए.
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बच्चों को मोटिवेट किया. बच्चों ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा से कहा कि वो बड़े होकर उन्हीं की तरह अधिकारी बनना चाहते हैं. जिसके बाद कुलदीप शर्मा ने बच्चों को कहा कि आज मैं जिस कुर्सी पर बैठा हूं.आज से 10 साल बाद मैं आपको इसी कुर्सी पर बैठे देखना चाहता हूं. असली कठिनाई तब आएगी जब लोग आपके सपनों को हंसी मजाक में देखेंगे. लेकिन आपको सारी बाधाओं को पार करके अपने लक्ष्य के प्रति तटस्थ रहना होगा. परसेंटेज के कोई मायने नहीं रहते बस अपने स्किल के दम पर आगे बढ़िए.
बालोद जिले के इतिहास में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जब कलेक्टर के कक्ष में बच्चों के लिए टेबल लगे और बच्चों ने कलेक्टर के साथ भोजन किया. टॉपर रही दिव्य साहू ने बताया कि मैं कलेक्टर बनने का सपना देख रही हूं और इसकी शुरुआत आज कलेक्टर के साथ लंच करके हुई है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और आज उनके साथ समय बिता कर मुझे बहुत अच्छा लगा है.