Indian News : नई दिल्ली | सिविल सेवा परीक्षा पास करने में अपनी दिव्यांगता के कथित झूठ बोलने की वजह से जांच के दायरे आईं ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने मीडिया सामने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिरे से सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उन्होंने  कहा कि वह उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी साबित होने तक मैं निर्दोष हूं और मीडिया ट्रायल कर मुझे दोषी साबित करना गलत है। आईएएस पूजा ने कहा, सरकार और कमेटी के विशेषज्ञ फैसला करेंगे। न तो मैं और न ही आप (मीडिया) या जनता फैसला कर सकती है। जब भी कमेटी का फैसला आएगा, वह सार्वजनिक होगा और जांच के लिए खुला होगा। लेकिन अभी मुझे आपको चल रही जांच के बारे में बताने का कोई अधिकार नहीं है।




Read More>>>17 जुलाई को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

बता दे की, 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर पद के दुरुपयोग और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप लगे हैं। आरोप ये भी है क‍ि उन्होंने अपनी ऑडी कार के ल‍िए वीआईपी रज‍िस्‍ट्रेशन करवाया। उसमें लाल-नीली बत्‍ती लगवाई और महाराष्‍ट्र सरकार लिखवाया। बाद में पता चला क‍ि उनकी कार पर 24 चालान भी कटे हुए हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

74159841532

You cannot copy content of this page