Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल के तहत सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे आईएएस सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इसके संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। सुबोध सिंह पिछले पांच वर्षों से दिल्ली में डेपुटेशन पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं, जिनमें NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के महानिदेशक का पद शामिल है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हालांकि, NEET परीक्षा विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया था। इसके बाद वे स्टील मिनिस्ट्री में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुबोध सिंह 19 दिसंबर की शाम रायपुर पहुंचे और मुख्य सचिव से मिलकर अपनी ज्वॉइनिंग दी। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी को लेकर 17 दिसंबर को आदेश जारी किया था।

Read More >>>> BJP कार्यकर्ताओं ने सीटी रवि का बेंगलुरु में किया स्वागत…| Karnataka

Leave a Reply

You cannot copy content of this page