Indian News ; नई दिल्ली | आईपीएल 15 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 24 मई को पहला क्वालिफायर खेला जाना है और 29 मई को फाइनल मुकाबला होगा। आईपीएल-2022 के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान अगर बारिश आ जाती है, फाइनल मैच में अगर मौसम बिगड़ जाता है या किसी अन्य कारण की वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा। आईपीएल का विजेता तय कैसे होगा।

IPL 2022 playoff matches समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईपीएल की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगर प्ले ऑफ के मुकाबलों के दौरान अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो सुपरओवर की मदद फाइनलिस्ट या विजेता तय किया जाएगा। ये नियम प्लेऑफ के क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के लिए लागू रहेगा क्योंकि बीसीसीआई ने इसके लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। अगर इन मुकाबलों में सुपरओवर के हालात भी नहीं बनते हैं तो अंक तालिका के आधार पर फाइनलिस्ट तय किये जाएंगे।

वहीं, आईपीएल के दिशानिर्देशों के अनुसार प्लेऑफ में प्लेऑफ मुकाबला कम से कम 5 ओवर का होना चाहिए। इसके अलावा अगर ऐसे भी हालात नहीं बनते हैं तो सुपरओवर की मदद ली जा सकती है। अगर मैच में सुपरओवर के भी हालात नहीं बनते हैं तो 70 मैच के सीजन के बाद अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम को संबंधित प्ले आफ मुकाबले या फाइनल में विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page