Indian News : कई पुरुष दाढ़ी बनवाने के लिए सैलून का रुख करते हैं, लेकिन लगभग सभी पुरुष बाल तो सैलून से ही कटवाते हैं. सैलून (Salon) में दिनभर एक-दो नहीं बल्कि अनेक पुरुष आते हैं. सैलून में अगर साफ-सफाई और इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स को ठीक तरह से सैनिटाइज ना किया जाए तो अनेक बीमारियां लगने का खतरा हो सकता है. दाढ़ी (Beard) और बाल कटवाकर आने के बाद स्किन एलर्जी, रैशेज, रेजर बर्न (Razor Burn), फोड़े-फुंसी आदि होना आम समस्याओं में से एक है. ऐसे में अगर आप इन दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो सैलून से आकर कुछ जरूरी एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. 

सैलून से दाढ़ी और बाल कटवाने के बाद सावधानी | Prevention After Shave And Hair Cut In Salon

सैलून में नाई जिस नीले कलर के लिक्विड से अपने टूल्स को साफ करते हैं वो पूरी तरह कैंची और रेजर को जीवाणुरहित नहीं करता या बैक्टीरिया नहीं हटाता जो खून के संपर्क में आने पर उनमें लगे रह सकते हैं. इससे हेपेटाइटिस बी और सी होने का खतरा रहता है. वहीं, स्किन से जुड़े इंफेक्शंस (Skin Infections) भी हो सकते हैं. निम्न वे 7 काम हैं जो आपको सैलून से दाढ़ी और बाल कटवाने के बाद जरूर करने चाहिए. 

  1. दाढ़ी बनवाने के बाद सैलून के तौलिये से मुंह ना पौंछें. अपना खुद का रुमाल लेकर जाएं या घर आकर अपने तौलिए का इस्तेमाल करें.
  2. नाई (Barber) को दाढ़ी बनाने के बाद डिसइंफेक्ट क्रीम लगाने के लिए कहें. क्रीम एल्कोहल फ्री होगी तो आपको जलन नहीं होगी.
  3. घर आकर एक बार जरूर नहा लें. खासकर बाल कटवाने के बाद यह जरूर करें. 
  4. दाढ़ी बनवाने के बाद घर आकर एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) में मौजूद एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण सूजन और रेजर बंप्स (Razor Bumps) को कम करते हैं. 
  5. घर आकर एंटी-बैक्टीरियल लोशन का इस्तेमाल जरूर करें जिससे स्किन की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया हट जाए. 
  6. अगर घर आने के बाद स्किन लाल दिखने लगी है तो ठंडी बर्फ की सिकाई करें. एक रुमाल में बर्फ बांधकर हल्के हाथ से चेहरे पर सिकाई करने से खुजली और सूजन भी कम होती है.
  7. आप एक ठंडे पानी से रुमाल को निचौड़कर चेहरे पर हल्के हाथ से दबाएं. ऐसा कम से कम 20 मिनट करें. इससे चेहरे पर शेविंग के बाद उभर रहे छोटे दाने ठीक हो जाते हैं.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page