Indian News : यूपी के बाराबंकी में एक मां ने अपने नवजात बच्चे की उंगलियां खौलते तेल में जला दीं क्योंकि बच्चा दूध नहीं पी रहा था. मां का कहना है कि उसके दो बच्चे जन्म के बाद मर गए थे और जब इस नवजात शिशु ने रोने के साथ दूध नही पिया तो उसे डर लग गया. मां ने ऊपरी चक्कर समझते हुए बच्चे की उंगलियों को खौलते तेल में जला दिया. आशिया का कहना है कि वो पांच दिन के बच्चे की सिर्फ एक उंगली जलाना चाहती थी लेकिन गलती से साड़ी जल गईं.
@indiannewsmpcg
Indian News