Indian News

Kamar dard Ka upaye By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने कमर के दर्द के लिए उपाए बताया है।

Kamar dard Ka upaye By Pradeep Mishra: वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा ने बताया कि अगर किसी को रात में सोने में कमर में दर्द रहता हो याफिर रीढ़ की हड्डी में तकलीफ रहती हो तो विश्वकर्मेश्वर महादेव का नाम लेकर एक लोटा पानी शंकर जी के शिवलिंग पर चढ़ाएं 5 वेल पत्र रखकर साथ ही 3 शमी पत्र रखकर। विश्वकर्मेश्वर महादेव के नाम से चढ़ाकर कटोरे में वो जल झेल लें फिर उस जल को विश्वकर्मेश्वर का नाम लेकर रात में सोते समय पिएं रात में कमर में दर्द नहीं होगा। रीढ़ की हड्डी में तकलीफ नहीं होगी।

You cannot copy content of this page