Indian News : बिलासपुर। सीएम भूपेश बघेल की कड़ी आपत्ति और कांग्रेस के विरोध के बावजूद छत्तीसगढ़ में फिर 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में 11  एक्सप्रेस और 10 मेमू ट्रेनें शामिल हैं। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 5 से 24 मई तक अलग-अलग दिनों में ये ट्रेनें रद्द की है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। कटनी -भोपाल रूट की ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। इस बार रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिल करने का कारण भी नहीं बताया है।

train canceled update:  बता दें कि इससे पूर्व दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 23 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया था।  इस वजह से यात्री परेशान हो रहे थे। साथ ही प्रदेश की सियासत भी इसको लेकर गरमाई हुई थी। सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। भारी विरोध के बाद रेलवे प्रबंधन ने रद्द की गई कुल 23 ट्रेनों में से 7 को वापस शुरू करने का फैसला लिया था। इस फैसले के तहत छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद रायपुर सिकंदराबाद को बहाल करने के आदेश जारी किए गए।

रद्द की गईं एक्सप्रेस ट्रेनें-




  1. 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  2. 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  3. 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  4.  05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  5. 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  6. 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  7. 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  8. 11 एवं 18 मई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  9. 12 एवं 19 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ये मेमू ट्रेनें रद्द-

  1. 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  2. 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  3.  05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  4.  05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  5.  05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  6. 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  7.  05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  8. 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

You cannot copy content of this page