Indian News : नई दिल्ली । सर्दी की मौसम में सबसे ज्यादा स्किन का ख्याल रखना होता है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी स्किन ड्राई और बेजान हो जाती हैं। इसके पीछे का कारण ज्यादा कोल्ड क्रीम लगाने से साथ ही धूप में बैठना हो सकता है। इसके अलावा इस मौसम में डैंड्रफ की समस्या भी खूब होती है। वैसे अगर इस तरह की समस्या से आप बचना चाहते हैं तो आपको कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करने चाहिए और आज हम उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्किन पर करें मॉइश्चराइजर यूज- सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस और कालेपन से बचने के लिए रोजाना नहाने के बाद शरीर को मॉइश्चराइज करें। जी दरअसल सर्दियों में बॉडी को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चाहें तो क्रीम या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
गर्म पानी का इस्तेमाल- सर्दियों में ज्यादा ठंडे पानी से नहाना भी नुकसानदायक होता है। ऐसे में गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
हाथ पैरों का रखें ध्यान- ठंडे पानी से हाथ और पैर धोने से स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसे में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसी के साथ रात में सोने से पहले हाथ और पैरों की नारियल तेल से मजास करें।
क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल- नहाने के लिए ग्लिस्रीन युक्त साबुन का इस्तेमाल करें, इस तरह के साबुन का इस्तेमाल चेहरे के लिए भी किया जा सकता है। आप चाहें तो आप क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
लिप केयर है जरूरी- सर्दियों में अधिकतर लोगों के होठों पर डेड स्किन की परत जमी रहती है। हालाँकि आप अपनी नाभी में रोजाना सरसों के तेल की ड्राप डालें और लिप्स को रोज वॉटर से साफ करे। इसके बाद इन पर अपना लिप बाम लगाकर सोएं।
@indiannewsmpcg
Indian News
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.