Indian News : गर्मियां आते ही मच्छरों (mosquitoes) का आतंक इतना बढ़ जाता है कि जिसे देखो मच्छरों से बचाव के तरीके खोजने लगता है. शहर हो या गांव, लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हो जाते हैं. खासकर बच्चों को मच्छर बहुत तंग करते हैं क्योंकि बच्चे घर और बाहर खेलने जाते हैं. ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए लोग अगरबत्ती और कई तरह की चीजें जलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ये चीजें मच्छरों के साथ साथ घर के लोगों के लिए भी खतरनाक होती हैं | ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए एक देसी और बिना साइड इफेक्ट वाला उपाय अपनाकर देखना चाहिए |

अगर आप घर में मच्छर भगाने वाला पौधा लगा लेंगे तो ना केवल मच्छर फरार हो जाएंगे बल्कि आपके घर के बच्चों के लिए भी ये काफी फायदेमंद होगा. आप सोच रहे होंगे कि पौधे (mosquitoes repellent plant) से मच्छर कैसे भाग सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं मच्छर भगाने वाले इस पौधे के बारे में |

मरुआ का पौधा




मरुआ का पौधे | इसे बनतुलसी और बबरी का पौधा भी कहा जाता है. तुलसी की प्रजाति के इस पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट भी कहा जाता है क्योंकि इससे निकलने वाली महक से मच्छर भाग जाते हैं. इसके अंदर ढेर सारे औषधीय गुण भी होते हैं जो बच्चों के लिए काफी शानदार कहे जाते हैं | हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि इस पौधे से पुदीने जैसी महक आती है और इसी महक से कीट पतंगे और मच्छर भाग जाते हैं |

यानी अगर आप इस पौधे को अपने किचन में या आंगन में लगा लेंगे तो मच्छर आपके घर से दूर ही रहेंगे और साथ ही दूसरे कीड़े मकोड़े और कीट पतंगे भी | ये पौधा बच्चों के लिए फायदेमंद है. दरअसल मरुआ के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं | इसके साथ साथ इसमें कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो बच्चों को बार बार होने वाले सर्दी जुकाम और नजला से राहत दिलाते हैं |

बच्चे ही नहीं बड़ों के लिए भी ये पौधा काफी लाभकारी है. इसमें मुंह की बदबू दूर करने के कई गुण हैं. इसकी पत्तियों को चबाने से मसूड़ों की दिक्कत कम होती हैं. बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े  हो जाते हैं. इसकी पत्तियों के रस को पिलाने से कीड़े मर जाते हैं. इतना ही नहीं मरुआ की पत्तियों का रस पीने से और पत्तियों को चबाने से माइग्रेन की दिक्कत में भी राहत मिलती है. आप इसकी पत्तियों की चाय, सलाद, चटनी आदि बनाकर इसे यूज कर सकते हैं |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page