Indian News : छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भले ही प्रदेश में मुक्त चावल वितरण की दावा करती है लेकिन सरकार की इस दावे में कितनी सच्चाई इसकी एक तस्वीर सरगुजा में देखने को मिली जहां लखनपुर कटकोना पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चावल वितरण के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है

लखनपुर अंतर्गत कटकोना पंचायत है जहां पर शासन द्वारा आदेश किया गया है की पीडीएस चावल वितरण में किसी हितग्राही से पैसा नहीं लेना है पर यहां कटकोना पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चावल का पैसा लिया जा रहा.

इस संबंध में खाद्य अधिकारी से फोन पर बात किया गया उनके द्वारा बताया गया कि लखनपुर विकास खंड के अंतर्गत 75 उचित मूल्य दुकान संचालित है जिसका व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है जिसमें मैसेज करके ग्रुप में बताया गया कि किसी भी हितग्राही से एपी एल छोड़कर चावल का पैसा नहीं लेना है पर उचित मूल्य दुकान संचालक ग्राम पंचायत कटकोना‌ के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चावल का पैसा लिया जा रहा है। ऐसा नहीं करना चाहिए था जांच कर उचित कार्यवाही करने की अधिकारी द्वारा कहा गया .

You cannot copy content of this page