Indian News : धमधा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अरसी गांव में निस्तारी के उपयोग करने के लिए बनाए गए तालाब में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच की शह पर अवैध रूप से मछली पालन करने का काम धडल्ले से जारी है | बड़ी विडम्बना यह है कि इसकी शिकायत मत्स्य विभाग में मौखिक रूप से की गई है, लेकिन मतस्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। अवैध रूप से किए जा रहे इस मछली पालन के कार्य की फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है । इसको लेकर ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का आक्रोश कभी भी गुब्बारा बनकर फुट सकता है ।

Read More>>>9 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 20-05-2024

ग्रामवासियों की बैठकें हो रही है क्योंकि इस तालाब को ग्रामीणों के निस्तारी के लिए मत्स्य  विभाग ने विधिवत प्रमाणपत्र भी जारी किया है । मतस्य विभाग दुर्ग द्वारा आदेश क्रमांक 246/एफ-6-4-/ तक/ 2019 के तहत दिनांक 25/7/2022 के कंडिका क्रमांक – 09 के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में निस्तार हेतु एक तालाब को चिन्हाकित किया जाएगा | परिपालन में ग्राम पंचायत अरसी के कुल पांच तालाबों में से चार तालाबों को पट्टे पर आबंटित किया गया है तथा एक तालाब कन्दई डबरी तालाब को निस्तारी हेतु चिन्हाकित कर ग्रामवासियों के लिए सुरक्षित रखा गया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लेकिन इसी डबरी तालाब को मत्स्य विभाग के शह पर ग्राम पंचायत अरसी के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव के खुले संरक्षण में अवैध रूप से मछली पालन के लिए उपयोग किया जा रहा है । यहां यह बताना लाजिमी है कि एक तरफ मत्स्य विभाग की उपसंचालक महोदय द्वारा यह कहा जा रहा है कि डबरी तालाब को ग्रामवासियों के लिए निस्तारी हेतु सुरिक्षत रखा है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page