Indian News : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।

उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.04.2022 को सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान से कोयला उत्खनन कर चोरी कर ग्राम रलिया में खदान किनारे रोड के पास डम्प कर रख रहे हैं।




सूचना पर हरदीबाजार पुलिस के द्वारा ग्राम रलिया में छापा मारा गया जहां खदान किनारे रोड के पास अवैध रूप से डम्प कर कोयला रखा होना पाया गया जिसे धारा 102 जाफौ के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है ।

जप्त शुदा कोयला का वजन करीब 25 टन कीमती लगभग 50,000/- रूपए है ।

You cannot copy content of this page