Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर जिले में इंडियन न्यूज की खबर का असर देखा गया, जहां वन की अवैध कटाई की खबर प्रसारित होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की ।

Read More>>>>CM Baghel के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन…

शाहपुर वन परिक्षेत्र भावसा बिट क्रमांक 437 में अंधाधुंध कटाई की खबर को इंडियन न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद वन विभाग जागा । वन विभाग के एसडीओ अजय सागर के नेतृत्व में 4 रेंजरों सहित 90 से अधिक कर्मचारियों ने भावसा बिट क्रमांक 437 में पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है । दरअसल अतिक्रमणकारियों ने जंगल की कटाई कर वन भूमि कब्जा कर फसल लगाई है, जिसे जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया । वहीं यहां 15 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया ।

You cannot copy content of this page