Indian News : रायपुर | ओडिशा से लगे हुए छत्तीसगढ़ के जिलों में तूफान ‘दाना’ का असर शनिवार को आज देखने को मिलेगा। ओडिशा से लगते प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। गुरुवार रात को भी ओडिशा से लगे जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दाना का असर खत्म होने के साथ ही पारा गिरने लगेगा, जिससे प्रदेश में हल्की ठंड पड़ेगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह से ही रायपुर में बादल छाए रहेंगे। दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, इसके अलावा ओडिशा से लगे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

Read More >>>> हरियाणा के CRPF जवान ने CG में की आत्महत्या, वजह अज्ञात……

You cannot copy content of this page