Indian News : साउथ अफ्रीका के पूर्व फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने राईट आर्म स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया हैं. हालाँकि बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि उनका जन्म और पालन पोषण पाकिस्तान में हुआ लेकिन फिर वह साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो गए.

इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में क्रिकेट खेला हैं और अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से खूब नाम कमाया हैं. इसके आलावा ताहिर साउथ अफ्रीका के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 39 साल की उम्र में वनडे वर्ल्ड कप में विकेट अपने नाम की हैं.

इमरान ताहिर के क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो लगभग सभी जानते होंगे लेकिन बेहद उनकी निजी लाइफ के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी. आज इस लेख में इमरान ताहिर की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में जानेगे.

साल 1988 में इमरान पाकिस्तान की ‘अंडर-19 टीम’ के लिएएक सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. वहीं उन्हें पहली बार सुमैया से मिलने का मौका मिला था. ये उस समय की बात हैं जब सुमैया एक पेशेवर मॉडल हुआ करती थी. पहली ही मुलाकात के बाद इमरान को सुमैया से प्यार हो गया था लेकिन सुमैया की तरह से ऐसा कुछ नहीं था.

सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद इमरान  सुमैया को काफी मिस करने लगे और उनसे मिलने के लिए अक्सर दक्षिण अफ्रीका जाने लगे. कुछ मुलाकातों के बाद सुमैया को भी इस बात का अहसास हो गया था कि इमरान उन्हें पसंद करने लगे हैं और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.

ताहिर और सुमैया ने कुछ डेट के बाद ही शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन दोनों अलग-अलग देशों से तो और दोनों को ही अपने देश से काफी लगाव था. ताहिर एक तरफ पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ सुमैया अपना देश नहीं छोड़ना चाहती थी. इसके बाद ताहिर ने ही पाकिस्तान छोड़कर साउथ अफ्रीका में बसने का फैसला किया.

2007 में हुई शादी

इमरान ताहिर ने 2006 में पाकिस्तान को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया और साल 2007 में दोनों ने एक शाही इवेंट में शादी कर ली. वर्तमान में ताहिर और सुमैया एक बेटे के पेरेंट्स हैं, जिसका नाम गिबरान हैं और वह अकसर आईपीएल मैचों के दौरान पिता को चीयर करने हुए नजर आ चुके हैं.

You cannot copy content of this page