Indian News : मोहला । छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर अंबागढ़ चौकी पंचायत सचिव संघ लगातार 14 दिनों से अपने एक सूत्रीय मांग, परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।
इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में सभी पंचायत सचिव एक साथ लामबंद होते हुए धरना स्थल पर डटे हुए हैं। सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से हड़ताल पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए बकायदा कोमल साहू ने मंत्रोपचार से हवन पूजन करवाया और सचिवों की मांगों का उचित निराकरण करने के लिए ईश्वर से मातहतों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
@indiannewsmpcg