जनचौपाल में आए आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के दिए निर्देश
Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए आम नागरिकों, ग्रामीणों, महिलाओं, वृद्धजनों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में 53 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एल्मा ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
आज जनचौपाल में ग्राम पंचायत आंदू के आश्रित ग्राम घठोली के ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ग्राम घठोली में पानी की समस्या का निराकरण कर पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिए। ग्राम जेवरी निवासी गणेश राम ध्रुव ने गैस सलेण्डर व चुल्हा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम भेड़नी निवासी सातो देवांगान ने जल जल योजना के तहत घर-घर पानी प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम नारधी के ग्रामीणों ने 5 किसानों के खेत से जबरदस्ती 8 से 10 फीट गहरा मुरुम निकाले जाने व किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिए। मानपुर निवासी गौरी राजपुत ने अपने घर के ऊपर लगे विघुत तार को हटाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम बोरिया निवासी मनीषा कुर्रे ने विधवा पेंशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी तरह एकल बत्ती कलेक्शन में बिजली बिल अधिक आने, धोखाधड़ी की जांच कर उचित कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं दुर्घटना बीमा दिलाने, आधार कार्ड अपडेट करवाने, सोयाबीन बीज की मुआवजा राशि दिलाने, मनरेगा जाब कार्ड बनवाने, बंटवारा लेने, महात्मागांधी नरेगा अन्तर्गत मजदूरी राशि भुगतान करवाने, ग्राम खेड़ा में हो रहे अवैध शराब की बिक्री एवं सट्टा खेलाने वाले के उपर कार्यवाही करने, अतिक्रमण हटाने, राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने इत्यादि से संबंधित आवेदन आम नागरिकों ने जनचौपाल में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।