Indian News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता जाते ही काफी मुखर हो गए हैं और चुन-चुनकर अपने विरोधियों पर हमला करना शुरू कर दिया है। इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब के भूत ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री को घेर लिया है। इमरान ने पैसे लेकर किताब लिखने का आरोप लगाया तो रेहम ने पूछा कि उन्होंने एक साल की शादी के लिए कितने पैसे दिए थे? पढ़िए क्या है पूरा मामला…

69 वर्षीय इमरान खान ने मुल्तान में रैली को संबोधित करते शरीफ परिवार पर हमला बोला। साथ ही अपनी दूसरी पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब का पहली बार जिक्र किया। इमरान ने आरोप लगाया कि शरीफ परिवार ने साल 2018 के आम चुनावों के दौरान मेरे खिलाफ एक किताब लिखने के लिए एक महिला को भुगतान किया। अपनी पहली पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि जेमिमा को पाकिस्तान में कोर्ट के मामलों में फंसाया गया और शरीफ माफिया ने यहूदी लॉबी का सदस्य होने का आरोप लगाकर बदनाम किया।

रेहम ने 2018 में लिखी थी विवादित किताब

रेहम खान ने साल 2018 के चुनाव से कुछ दिन पहले एक विवादित संस्मरण लिखा था। इसे लेकर दावा किया गया था कि इस किताब को प्रकाशित करने का इमरान खान के चुनावी कार्यक्रम को प्रभावित करना था। इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना की मदद से इमरान खान देश के प्रधानमंत्री बने और लगभग साढ़े तीन साल तक सत्ता में रहने के बाद अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए। रेहम की लिखी किताब ने चुनाव से पहले पाकिस्तान में काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

किताब में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

1. इमरान अपनी पत्नी पर उठाते थे हाथ

किताब में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रेहम खान ने लिखा कि वे इमरान से एक पत्रकार के तौर पर मिली थीं, लेकिन उन्हें हमेशा वो एक घमंडी और ​अड़ियल इंसान लगते थे। इमरान ने खुद उनसे बातचीत की शुरुआत की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने हमारे साथ हाथापाई और गाली-गलौज शुरू कर दी।

2. सेक्स और ड्रग्स के आदी

‘रेहम खान’ नाम से प्रकाशित किताब में इमरान खान को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। किताब के मुताबिक, ”इमरान की जिंदगी ‘सेक्स, ड्रग्स और रॉक एंड रोल’ से भरी हुई। वे शादीशुदा होते हुए भी कई महिलाओं से संबंध रखते रहे हैं। पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अश्लील चैट करते थे। वे कोकीन भी लेते थे। इमरान ने राजनीति में आने के लिए अपनी छवि अच्छी और सच्ची बनाई, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।”

3. इमरान के कई आदमियों से शारीरिक संबंध

रेहम खान किताब में समलैंगिक होने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लिखा, इमरान खान पुरुषों में भी दिलचस्पी रखते थे। रेहम ने दावा किया कि इमरान के उनकी पार्टी के एक पुरुष सदस्य के साथ अंतरंग रिश्ते थे और वे उसके साथ रहा करते थे। उनके लिए यह शर्म की बात थी।

4. कई नाजायज बच्चों के बाप हैं इमरान

रेहम खान ने एक और चौंकाने वाला दावा करते हुए लिखा, इमरान ने उन्हें बताया था कि उनके कई नाजायज बच्चे हैं, जिनमें से कुछ भारत में हैं। रेहम ने लिखा कि इमरान ने उन्हें ये बात कथित तौर उनकी नाजायज बेटी टीरियन के बारे में बात करते हुए बताई थी।

5. अंधविश्वासी हैं इमरान, हर बात के लिए पीर जिम्मेदार

रेहम के मुताबिक, इमरान खान ​बेहद अंधविश्वासी हैं। वे अपने सारे फैसले एक पीर से पूछकर लेते थे और हर चीज का इल्जाम भी उन्हीं पर डाल देते थे। शादी से पहले अपने गुस्से के लिए उन्होंने कहा था कि पीर ने उन्हें शादी न करने के लिए कहा था क्योंकि उनके मुताबिक, रेहम के कई लोगों से रिश्ते रह चुके हैं। एक दिन उन्होंने इमरान को अपने पूरे शरीर पर काली दाल लगाते हुए देखा। पूछने पर इमरान ने कहा कि उनके पीर ने उनसे ऐसा करने कहा है। किताब में रेहम खान ने कई और अजीब किस्सों का जिक्र किया है।

इमरान की तीन पत्नियों के बारे में..

1- पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ: पहली शादी नौ साल चली

जेमिमा एंग्लो-फ्रेंच अरबपति कारोबारी सर जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी हैं। साल 1995 में इमरान से शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था। साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। जेमिमा और इमरान के दो बेटे-सुलेमान ईसा और कासिम खान हैं। सुलेमान ईसा का जन्म 1996 और कासिम का तीन साल बाद यानी 1999 में हुआ।

2- पूर्व पत्नी रेहम खान: 10 माह में ही ले लिया तलाक

इमरान खान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से तलाक के 11 साल बाद यानी 8 जनवरी, 2015 को बीबीसी की पूर्व एंकर रेहम खान से निकाल किया था, लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाके बाद से रेहम खान अक्सर अपने पूर्व पति के खिलाफ खुलकर ​बोलती हैं।

3. पत्नी बुशरा बेगम: 5 बच्चों की मां से की तीसरी शादी

इमरान का नाम कई महिलाओं से जोड़ा जाता रहा है। साल 2017 में खबर आई कि इमरान और उनकी आध्यात्मिक गुरु बुशरा मानेक के बीच अफेयर है। पार्टी और इमरान ने इसे कई बार नकारा, लेकिन सच्चाई को छुपाना जब नामुमकिन हो गया तो इमरान ने 18 फरवरी, 2018 को मान लिया कि उन्होंने बुशरा से निकाह कर लिया है। 40 साल की बुशरा इमरान से 25 साल छोटी हैं और पहली शादी से उनके पांच बच्चे भी हैं। बता दें कि बुशरा पूरी तरह हिजाब में रहती हैं और वो सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहती हैं।

You cannot copy content of this page