Indian News : नारायणपुर । नारायणपुर जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में पानी सप्लाई बंद है. पानी सप्लाई बंद होने से मरीज और उनके परिजान काफी परेशान हैं. मरीजों और परिजनों को बाहर से पानी लाकर अपना काम चलाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हो रही है.

नारायणपुर जिला मुख्यालय में 100 से अधिक बेड है. इस अस्पताल में सैकड़ों मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से इलाज कराने आते हैं. रविवार सुबह से ही यहां के मरीजों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन इस भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे हैं. मरीजों के परिजन अस्पताल से 500 मीटर दूरी से बोतल में भर कर पानी ला रहे हैं. इसके अलावा बाल्टी से पानी लाकर परिजन अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं.

जिला अस्पताल नारायणपुर में पानी सप्लाई बंद होने से शौच के लिए भी मरीजों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी के अभाव में बाथरूम की सफाई नहीं हो पा रही है. बाथरूम से आ रही बदबू से मरीज और परिजन परेशान हैं.

You cannot copy content of this page