Indian News : असम | असम के करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा में दशभुजा संघ पूजा मंडप का उद्घाटन 9 अक्टूबर, बुधवार को करीमगंज सांसद कृपानाथ मालाह और विधायक विजय मालाकार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और दशभुजा संघ के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ कमिटी के कई सदस्य भी उपस्थित रहे।

मूर्ति और मंडप की सजावट : इस वर्ष की दुर्गा मूर्ति करीमगंज के प्रतिमा शिल्पालय से लाई गई थी, जिसे मंडप में सजाया गया। विनय सरकार इस सजावट के प्रभारी थे, जबकि गोपाल इलेक्ट्रॉनिक (सिलचर) से तकनीकी सजावट की गई। इस बार मंडप की विशेषता भगवान विष्णु के दस अवतारों के अवतरण और गणाधम की बुरी शक्ति के नाश को दर्शाने पर आधारित थी, जो श्रद्धालुओं को धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश देने का प्रयास करती है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




उद्घाटन समारोह में प्रमुख लोग : उद्घाटन कार्यक्रम में कमिटी के सचिव कार्तिक रॉय, अध्यक्ष शंकर दास, कार्यकारी सदस्य असीम चक्रवर्ती, मिथुन शर्मा चौधरी, कुटू पाल, राजेस पाल, पिंटू नाथ, सागर पाल और विक्रम घोष जैसे महत्वपूर्ण लोग शामिल थे। इनके साथ ही कई अन्य सदस्य और स्थानीय भक्त भी इस समारोह में उपस्थित रहे।

Read more>>>>CM सुक्खू नवरात्रि पर तारादेवी मंदिर पहुंचे, देवी मां की पूजा-अर्चना….| Himachal Pradesh

दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि : समारोह के दौरान दशभुजा संघ के दिवंगत सदस्य कॉटन चक्रवर्ती और रुहित चतुर्वेदी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर दशहरा के त्योहार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने का संकल्प लिया।

महाप्रसाद का आयोजन : दशभुजा संघ द्वारा आयोजित इस सार्वजनिक पूजा मंडप में प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। कमिटी ने सभी भक्तों को महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया है और उम्मीद जताई कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page