Indian News : आगरा | आगरा में 3 जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। एक कारोबारी के घर से 60 करोड़ रुपए के नोट बरामद हुए हैं। यह नोट बेड, गद्दों और आलमारी में छिपाकर रखे थे। इनकम टैक्स टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और ऑफिस पहुंचीं। सर्च किया तो उनके घर पर बेड और गद्दों में नोट के बंडल मिले। भारी भरकम कैश देखकर अफसरों ने नोट गिनने के लिए बैंक से करीब 10 मशीन मंगाई। पूरी रात कार्रवाई चली है।
रविवार सुबह तक टीम डंग के आवास पर है। ऐसे में आंशका है कि कैश का आंकड़ा और बढ़ सकता है। दरअसल, टैक्स चोरी के इनपुट के बाद आयकर टीम ने शनिवार को आगरा में 3 कारोबारियों के घर और ऑफिस यानी 6 ठिकानों पर छापेमारी की। टीम एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक के दफ्तर और आवास पर एक साथ छापा मारने पहुंची। आयकर टीम को बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां कितना कैश मिला इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Read More >>>> Amethi : प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया रोड शो