Indian News : शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (7 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 362 अंक की बढ़त के साथ 72,548 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 116 अंक की तेजी रही, ये 22,045 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज पेटीएम के शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है | आज से 3 IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ओपन हो गए हैं।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB), राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना IPO लेकर आई हैं। रिटेल निवेशक इन तीनों IPO में 9 फरवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। तीनों कंपनी के शेयर 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे | इससे पहले कल यानी 6 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 454 अंक की बढ़त के साथ 72,186 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, ये 21,929 के स्तर पर बंद हुआ था |
Read More >>>> 2 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश जारी..| Madhya Pradesh