Indian News

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत आज (23 अक्टूबर) पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. पिछली वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में ‘मेन इन ब्लू’ का लक्ष्य बदला चुकता करने पर होगा.

रोमांचक हो सकता है आज का मैच पिछले विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान दो बार आमने सामने हुए हैं. ये दोनों ही मैच एशिया कप 2022 के दौरान हुए थे. जहां भारत ने उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान सुपर-4 में विजेता बनकर उभरा. खास बात यह है कि दोनों मुकाबले आखिरी ओवर तक गए थे. अब आज के मुकाबले के भी रोमांचक होने की उम्मीद है.

रिजवान का ढूंढना होगा तोड़

तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद मेलबर्न में शनिवार को बारिश नहीं हुई थी, लेकिन मैच के दिन अब भी बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है. बारिश से मैच के प्रभावित होने की स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में शाहीन आफरीदी जैसे बॉलर्स के खिलाफ संभलकर खेलना होगा. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन आफरीदी ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. एशिया कप के ग्रुप में भी लगभग यही नजारा देखने को मिला था. उधर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम से निपटना भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों ने मिलकर ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी. रिजवान ने तो एशिया कप में भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था.

रोहित-कोहली से धमाके की आस कप्तान रोहित शर्मा,

केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्या बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. वहीं बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद शमी पर निगाहें होंगी. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में हुए प्रैक्टिस मैच के दौरान आखिरी ओवर में कहर ढाया था. हर्षल पटेल को भी प्लेइंग-11 में चांस मिल सकता है. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक और अक्षर पटेल भी कमाल दिखाना चाहेंगे.

फखर जमां अब भी फिट नहीं

उधर एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान ने कई बदलाव किए हैं. फखर जमां अब भी चोटिल हैं जबकि हैदर अली और शान मसूद अंदर आ गए हैं. मोहम्मद नवाज और शादाब खान उपयोगी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके चलते पाकिस्तान को तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने में आसानी होती है. भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर हालिया दिनों में परेशानी का सबब रहा है. हालिया समय में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स को 19वें ओवर की जिम्मेदारी मिली, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे. उदाहरण के लिए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भुवी ने ही 19वां ओवर फेंका था, जिसमें 19 रन आए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले भारतीय टीम डेथ ओवर्स में बढ़िया खेल दिखाना चाहेगी.

परिस्थियों के अभ्यस्त हो चुकी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले कुल तीन वार्म-अप मैचों में भाग लिया. सबसे पहले उसने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले, जिसमें भारत को पहले मैच में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा. फिर भारत ने इसके बाद ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप में छह रनों से जीत हासिल की. फिर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वार्म-अप मैच खेलना था लेकिन बारिश के चलते इसे रद्द करना पड़ा.

You cannot copy content of this page