Indian News : नईदिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच हार चुकी हो, लेकिन फरवरी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। यहां तक कि अभी सिर्फ दो ही मुकाबले इस सीरीज में खेले गए हैं और दोनों ही मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी भारत की टीम ने अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, भारतीय टीम एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है और ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने भी इतनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज लगातार जीती हुई हैं। पाकिस्तान ने साल 1996 से 2021 तक जिम्बाब्वे को 11 लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला चला आ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि भारत ने सिर्फ अपनी सरजमीं पर किसी टीम को इतनी बार हराया है, बल्कि इसमें वो द्विपक्षीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर खेली हैं।
पहले नंबर पर इस मामले में भारत के साथ पाकिस्तान भी है, जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टीमें हैं, जिनमें पाकिस्तान (बनाम वेस्टइंडीज 1995 से 2017), साउथ अफ्रीका (बनाम जिम्बाब्वे 1995 से 2018) और भारतीय टीम (बनाम श्रीलंका 2007 से 2021) का नाम शामिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि इन टीमों की ये प्रतिद्वंदिता जारी है।
लगातार एक टीम के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली टीमें-
11 बार – भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007 से 2022)
11 बार – पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996 से 2021)
9 बार – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999 से 2017)
9 बार – साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995 से 2018)
9 बार – भारत बनाम श्रीलंका (2007 से 2021)।