Indian News : भारत ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 13 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर भी वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

वहां कप्तान शिखर धवन थे लेकिन यहां केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब इसके बाद भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में खेलने उतरेगी।

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाए। शुभमन गिल ने 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। ईशान किशन ने भी पचासा जड़ा। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई।

You cannot copy content of this page