Indian News : नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव और पाकिस्तानी सीमा से आतंकी घुसपैठ को देखते हुए भारतीय सेना इन दोनों देशों की सीमाओं पर अपनी आर्टिलरी यानि तोपखाने की क्षमताओं को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। 

Loading poll ...

इसी क्रम में सेना जल्द ही 105 एमएम तोपों से लैस 200 नए घुड़सवार हॉवित्जर को प्राप्त करने के लिए एक निविदा जारी करने जा रही है। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इस ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के लिए 105 मिमी 37 कैलिबर गन से लैस 200 नए माउंटेड हॉवित्जर खरीदने के लिए भारतीय कंपनियों को जल्द ही एक टेंडर जारी किया जाएगा।

Read More>>>>टनल में फंसे मजदूरो को निकालने की तैयारिया युद्ध स्तर पर, 31 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी




रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह पहली बार होगा कि भारतीय सेना के पास 105 मिमी की इस तरह की हॉवित्जर तोपें होंगी। इसे अग्रिम मोर्चे पर भी तैनात किया जा सकेगा। भारतीय सेना स्वदेशी कंपनियों की क्षमताओं का उपयोग कर अपने तोपखाने का आधुनिकीकरण कर रही है। तोपों के निर्माण में भारतीय कंपनियों की क्षमता बढ़ी है और वे बड़ी संख्या में इसका निर्यात भी कर रही हैं।

उन्होंने बताया रक्षा मंत्रालय भारतीय सेना के लिए 400 टो तोपों की खरीद के प्रस्ताव को 30 नवंबर को होने वाली बैठक में चर्चा के लिए पेश करेगा। भारतीय सेना पहले ही 307 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी कर चुकी है। यह प्रस्ताव 1 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page