Indian News : इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ( notifications) जारी किया है।

वैकेंसी डिटेल्स ( vacancy details) 

नाविक (जनरल ड्यूटी) : 225 पद




नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) : 40 पद

यांत्रिक (मैकेनिकल) : 16 पद

यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) : 10 पद

यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 9 पद

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।

सैलरी ( salary) 

नाविक (जनरल ड्यूटी): इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते दिये जाएंगे।

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): नाविक (डीबी) के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते मिलेंगे।

यांत्रिक: पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, डियरनेस अलाउंस समेत अन्य भत्ते मिलेंगे।

योग्यता ( qualifications) 

नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं में पास।

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

पदों की संख्या : 300

खास तारीखें (important dates) 

आवेदन की शुरुआती तारीख : 8 सितंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 22 सितंबर 2022

You cannot copy content of this page