Indian News : नई दिल्ली | भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस बीच देर रात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने स्वाति को टैग किया। नवदीप सैनी और स्वाति ने सात फेरे लिए और ये विवाह हिंदू रीति-रिवाज से ही किया गया। इस कपल्स ने सफेद रंग का ड्रेस कोड पहना हुआ था।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जहां नवदीप सैनी सफेद रंग की शेरवानी में स्मार्ट नजर आ रहे थे, तो उनकी वाइफ स्वाति भी सफेद रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। नवदीप के फोटो शेयर करते ही मोहम्मद सिराज से लेकर अर्शदीप सिंह तक हर किसी ने उनकी फोटो पर कमेंट कर बधाइयां दी। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उनकी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया हैं।

तस्वीरों के साथ नवदीप ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारे साथ, हर दिन एक प्यार का दिन होता हैं। तो आज हमने फैसला कर लिया हमेशा साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे, जैसा कि हमने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर लिया हैं। नवदीप सैनी के इस कैप्शन पर अर्शदीप सिंह ने रिप्लाई करते हुए लिखा- बधाइयां बहुत-बहुत। इस दौरान अर्शदीप ने दिल वाला इमोजी भी यूज़ किया है। उनके अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल ने नवदीप को शुभकामनाएं दी हैं।

You cannot copy content of this page