Indian News : मुंबई | इंडियन आइडल 12 की सेकेंड रनर अप सायली कांबले जितनी अपनी खूबसूरत आवाज को लेकर चर्चा में रहती है। उससे कहीं ज्यादा अब वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सायली की खूबसूरत आवाज और उनकी गायकी को लेकर अक्सर ही चर्चे होते रहते हैं। लेकिन इस बार के चर्चे सायली की आवाज के कारण नहीं बल्की सगाई के कारण है। दरअसल सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल के साथ सगाई कर ली है।
सायली ने दिखाई सगाई की अंगूठी
Sayli Kamble Engaged with Boyfriend सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खूबसूरत फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग प्लांट करते हुए नजर रही हैं। सायली के हाथ हैवी ब्राइडल मेहंदी से संजे हुए हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामा हुआ है। फोटो में सायली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है, जो यह साफ जाहिर करती है कि वो अपनी सगाई से कितनी ज्यादा खुश हैं।