Indian News : देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में सफर के लिए घर से निकलने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन कैंसिल हुई है, डायवर्ट हुई है या रीशेड्यूल हुई है. अगर आप रेल से यात्रा करने जा रहे हैं तो ध्यान दें, कई कारणों से भारतीय रेलवे ने कल से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बिलासपुर जोन के दाघोरा स्टेशन में 11 और 12 दिसंबर को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई-हावड़ा रूट की कई गाड़ियों को झारसुगड़ा और रायगढ़ सेक्शन में घंटों नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे का दावा है कि इस कार्य के पूरा होने से यात्री सुविधाओं में और वृद्धि होगी।
रद्द होने वाली गाडियां
12 दिसंबर को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 02864/08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
12 दिसंबर को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
12 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया–झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
13 दिसंबर को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
@indiannewsmpcg
Indian News