Indian News : अगर आपने कभी लोकल ट्रेन में सफर किया है, तो आप ट्रेन में चढ़ने से लेकर एक टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जद्दोजहद से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि हर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर ऐसे ही ‘सुपरफास्ट’ कर्मचारी की जरूरत है। आखिर क्यों? इसका जवाब आपको वीडियो देखने के बाद मिल जाएगा।
रफ्तार किसी ‘मशीन’ से कम नहीं
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @mumbairailusers ने 29 जून को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इंडियन रेलवे में कहीं… इस आदमी की रफ्तार कमाल है। यह 15 सेकंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 50 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
स्किल ने किया इंटरनेट को हैरान
यह क्लिप 18 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति (रेलवे कर्मचारी) टिकट वेंडिंग मशीन से फटाफट यात्रियों को टिकट निकाल कर दे रहा है। उनकी रफ्तार इतनी ज्यादा तेज है कि वह 15 सेकंड के अंदर तीन यात्रियों का टिकट काट देते हैं। जब वीडियो वायरल हुआ, तो लोग चचा का अद्भुत कौशल देखकर दंग रह गए। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो उनके वर्षों का अनुभव दिखाता है।यहां देखें वायरल वीडियो…