Indian News – इंदु आई टी स्कूल में हिंदू नव वर्ष व नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति से अवगत कराने हेतु रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं व प्री प्राइमरी के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने बहुत ही मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी।

छात्रों ने वाद्य यंत्रों के माधुर्य से नवरात्रि के पर्व पर माता रानी की आराधना की। छात्रों के अंदर प्रतियोगी भावना का सृजन करने के लिए इस अवसर पर भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे नन्हे छात्रों ने क्लिष्ट मंत्रों एवं श्लोकों की अति कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। इस विशेष अवसर में शाला के सभी बच्चों को भारत के अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार जैसे गुड़ी पड़वा आदि का महत्व भी बताया गया। प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को शाला प्रांगण में स्थित माता रानी के आशीर्वाद हेतु मंदिर का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एम उमक जी ने सभी को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल जी ने हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की मां भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने सभी को भारतीय संस्कृति से जुड़ने का आह्वाहन किया एवं इस पावन पर्व पर सभी को शुभ फल प्राप्त हो ऐसी कामना की।

You cannot copy content of this page