Indian News – इंदु आईटी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन के लिए जागरूक करने हेतु कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कक्षा पहली से दूसरी तक के छात्रों ने अनेक प्रकार की सब्जियों एवं फलों की आकृति को काटकर टोपी बनाएं।

तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने संपूर्ण पोषण का संदेश देते हुए बड़े ही सुंदर ढंग से सलाद सजाया।”स्वस्थ शरीर की सबने ठानी, यही बेहतर जीवन की निशानी” व ” स्वास्थ्य को दो पहला स्थान, तभी हो बीमारियों का निदान” जैसे विषय पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों ने पोस्टर बनाया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं का निर्णय विद्यालय की काउंसलर श्रीमती रश्मि भटनागर ने किया।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एम उमक जी ने छात्रों को “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”का संदेश दिया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक जी ने बताया की बीमारियों से बचने के लिए पौष्टिक आहार एवं नियमित व्यायाम बहुत जरूरी है। विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने छात्रों से कहा कि अपनी दिनचर्या में भोजन ,शिक्षा एवं खेल का समुचित समावेश करें एवं सभी को स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page