Indian News Bhilai – शिल्प कला राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन भारतीय स्वाधीनता के अमृत महोत्सव निमित्त शिल्प कला राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन ललित कला अकादमी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के द्वारा बीएसपी सेक्टर 3 में 23 मार्च से 30 मार्च 2022 तक किया जा रहा है

इस कार्यशाला के अंतर्गत इंदु आईटी स्कूल के हेरिटेज क्लब के विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रसिद्ध शिल्पकारो द्वारा सेंड स्टोन, सॉफ्ट स्टोन और ग्रे स्टोन से विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

गुजरात के वडोदरा से कृष्णा सर के द्वारा महुआ फूल की आकृति को ग्रेस्टोन में, के नटराजन सर द्वारा तमिलनाडु के अगेंस्ट द वॉर की आकृति तथा बस्तर आर्ट कोंडागांव से बाइसन हॉर्न माडिया की आकृति मीना देवांगन द्वारा, अमलदेव सर केरला से फ्रीडम चेयर की आकृति, वैभव मोरे सर महाराष्ट्र से कटनी सैंड स्टोन सेव वाटर पिलर की आकृति, तुकेश्वर छत्तीसगढ़ से स्वामी विवेकानंद की मूर्ति एवं आई नीड माय स्पेस की आकृति छत्तीसगढ़ से मनीषा वर्मा द्वारा बनाई गई।




हेरिटेज क्लब के विद्यार्थियों को मूर्तिकला के बारे को समझाते हुए प्रशिक्षित किया और साथ ही गुजरात के कृष्णा सर ने हमारी भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इंदु आईटी स्कूल के हेरिटेज क्लब का संचालन श्रीमती रश्मि भटनागर के मार्गदर्शन में हो रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव जी ने बच्चों को भारत की प्राचीन विरासत मूर्तिकला को समझने और सीखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एम उमक जी ने कार्यशाला के आयोजन पर ललित कला अकादमी को बधाई दी। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक जी ने विद्यार्थियों को विभिन्न हुनरो में दक्षता हासिल करने के लिए प्रेरित किया

You cannot copy content of this page