Indian News : Theauto.in के रिपोर्ट में बताई गई जानकारी के बाद. अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली हैं |

IndusInd Bank करने जा रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी

Indusind Bank के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाए जा सकी हैं उन्हें जब किया गया है और ऐसे जब किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank के तरफ से की जा रही हैं जिसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है |

जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करें तो वह महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे |




@indiannewsmpcg

Indian News

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त की गई है और केवल जानकारी के रूप में दी गई है। ग्राहक को कार खरीदने से पहले हमेशा कीमत, वाहन की स्थिति और कागज की जांच करनी चाहिए। Indiannews.live कभी भी किसी को कार खरीदने की सलाह नहीं देता है।

You cannot copy content of this page