Indian News : रायपुर | रायपुर में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की | बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग स्थापना के नाम पर जमीन लेने के बाद भी उद्योग नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को नोटिस जारी कर जमीन आबंटन की प्रक्रिया निरस्त करने की कार्रवाई करें |
मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि आदर्श आरचण संहिता के दौरान जो कार्य लंबित थे | उसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाए | बैठक में उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद, संचालक पी. अरूण प्रसाद सहित कई जिलों से आए अधिकारी और उद्योग संचालनालय के अधिकारी उपस्थित रहे |