Indian News : Narayanpur – थाना भरण्डा क्षेत्रांतर्गत हाल ही में दो बम ब्लास्ट की घटना हो चुकी है एवं आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय नक्सली घटना घटित कर सकते हैं ऐसी सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देजनर थाना क्षेत्र के ग्राम भरण्डा, भैंसगांव, घोटिया, उच्चाकोट, टेमरूगांव, पीड़हाबेड़ा, परलभाट की ओर नक्सल मुव्हमेंट सूचना आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नक्सल ऑपरेशन अभियान ग्राम भरण्डा की ओर दिनांक 23.01.2022 के दरम्यानी रात्रि लगभग 12:00 बजे डीआरजी नारायणपुर की टीम को एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर रवाना किया गया था, कि रात्रि करीबन 01:30 बजे भरण्डा मोड़ के पास स्थित छोटा पुलिया के पास पुलिस पार्टी पहुंची थी, कि पुलिया के पास कुछ हथियारधारी नक्सली पुलिया में आकर टार्च मार कर देख रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा कौन है कहकर आवाज देने पर नक्सलियों द्वारा अपने पास रखे अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिये, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आड़ लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। फायरिंग उपरांत सुबह सर्च करने पर एक अज्ञात हथियारधारी नक्सली का शव एवं शव के पास से एक भरमार बंदुक, विस्फोटक सामग्री, 03 किग्रा कुकर बम, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री मिला।

You cannot copy content of this page