Indian news : Narayana Murthy on Working Hours: इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर काम के घंटों को लेकर बयान दिया है. ऐसे वक्त में जब लोग पहले से ही काम के बोझ तले जीवन ठीक से न जी पाने का दावा करते हैं, तब नारायण मूर्ति लोगों को अधिक वक्त तक काम करने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वह अपनी कंपनी स्थापित कर रहे थे तो हफ्ते में 85 से 90 घंटे काम करते थे |
उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह 6:20 बजे ऑफिस में होता था और रात 8:30 बजे ऑफिस से निकलता था और हफ्ते में छह दिन काम करता था. मैं जानता हूं कि जो भी देश समृद्ध हुआ है, उसने कड़ी मेहनत से ऐसा किया है. अपने पूरे 40 से अधिक वर्षों की प्रोफेशनल लाइफ के दौरान, मैंने हफ्ते में 70 घंटे काम किया है. तब हम हफ्ते में छह दिन काम करते थे. ऐसा 1994 तक किया है. मैं हफ्ते में कम से कम 85 से 90 घंटे काम करता था. ये सब बेकार नहीं गया |
बता दें, इससे पहले अक्टूबर महीने में मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे तक काम करने को लेकर बयान दिया था. जो उन्हीं के जैसे बड़े बिजनेसमैन को तो पसंद आया लेकिन आम लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी. वहीं अब उनके ताजा बयान को लेकर भी लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं |
Read More >>>> यात्री बस में लगी भीषण आग, 50 से अधिक यात्री थे सवार |
सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कहा, ‘क्योंकि वो मालिक थे. वो अपने कर्मचारियों से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकते | एक अन्य यूजर ने कहा, ‘खुद मालिक होना और देर तक काम करना एक वेतनभोगी कर्मचारी होने से अलग है |
तीसरे यूजर ने कहा, ‘ये एक टॉक्सिक वर्क कल्चर है, जिसका प्रचार नहीं किया जाना चाहिए, बेशक आप संस्थापक हों.’ हालांकि कुछ लोगों ने उनके समर्थन में भी पोस्ट किया | एक यूजर ने लिखा, ‘अभी भी समझ नहीं आया कि मंदी का कारण क्या है. वह किसी के सिर पर बंदूक नहीं रख रहे हैं, केवल सुझाव दे रहे हैं | अधिकांश सफल लोग लंबे समय तक काम करते हैं. एलन मस्क अभी भी हफ्ते में 100-110 घंटे काम करते हैं |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153