Indian News : मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एक गांव में आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल, सालों से गांव के मंदिर में विराजमान मां की प्रतिमा को उखाड़ कर नदी के तट पर जला दी गई है। मामला सामने आने के बाद इस सांप्रदायिक तनाव वाले मामले में मानपुर एसडीओपी कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराने आस्था से जुड़े हुए लोग पहुंचे। इसके बाद इलाके में तनाव निर्मित हो गया है। ग्रामीणों के दबाव के बाद शनिवार देर रात गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला औधी थाना से 2 किलोमीटर दूर ग्राम सरखेड़ा का है। मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर विकासखंड के औधी तहसील के ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार को गांव के मंदिर में वर्षों से विराजमान एक देवी प्रतिमा को लेकर शुक्रवार को खाप पंचायत की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मानपुर इलाके में देवी-देवताओं के खिलाफत करने वाले अलगाववादी शंभू नेताओं के दबाव में तय किया गया कि उक्त मूर्ति का पूजा अनुष्ठान नहीं करना है, उसे विसर्जन कर दिया जाए। इसके बाद कुछ कतिपय लोगों की ओर से मूर्ति को मंदिर से उखाड़ कर ट्रैक्टर में लोड कर नदी तट पर ले जाया गया। यहां मूर्ति को विसर्जन करने के बजाए नदी तट पर आग लगा दी गई।
@indiannewsmpcg