Indian News : दिल्ली। बजट कॉपी लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची है | आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा, “सबसे पहले, हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह लेखानुदान है | पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा, इसलिए इस बजट में ज्यादा कदम नहीं उठाए जाएंगे | क्योंकी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है और 7.3% की विकास दर की संभावना है, मुझे लगता है कि सरकार ने पिछले वर्षों में जो किया है उसे आगे बढ़ाएगी | शायद कुछ उपाय किए जाएंगे, शायद महिलाओं के लिए कुछ होगा |
पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गन्ने का समर्थन मूल्य ₹425 से लेकर 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए. खाद की कीमतें कम की जाएं या बोरियों का वजन 40 से 45 किलो किया जाए. कई किसानों ने कहा, किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई क्योंकि सरकार ने बजट काम किया है. कई किसानों ने सरकार की योजनाओं की तारीफ की, लेकिन सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है. एमएसपी किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है |
Read More >>>> अंतरिम-बजट से पहले सेंसेक्स 200 अंक की तेजी के साथ 71,947 के स्तर पर | Share Market