Indian News : नईदिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक बार फिर शुरू हो सकती है. पीटीआई न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार नियमित उड़ानों के शुरू होने के बाद भारतीय हवाई अड्डों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा, साथ ही अभी जो प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाएं हैं उनका भी पालन किया जाएगा।




स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया सुझाव

बताया जा रहा है कि कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय ले लिया है जिसे बहुत जल्दी अमली जामा पहना दिया जायेगा।

अधिकारिक आदेश जारी होना शेष

हालांकि इस संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस निर्णय को तय माना जा रहा है. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 14 फरवरी से प्रभावी दिशानिर्देशों का पालन इन उड़ानों के यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर किया जाएगा।

28 फरवरी तक जारी है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लागू है. देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हैं. एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और आज देश में मात्र 16 हजार से कुछ अधिक मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही मौत का आंकड़ा भी आज 200 के करीब रहा. देश में संक्रमण की संख्या में लगातार गिरावट के बाद स्कूलों को भी खोल दिया गया है।

You cannot copy content of this page